Monday, July 14, 2014

देशभक्त, निर्भीक, मनीषि पत्रकार बंधु आपको साधुबाद !


     भारत के सबसे बड़े दुश्मन, आतंकी हाफिज़ सईद से पाकिस्तान में आतंकी की माँद में एक अनियोजित, निजी मुलाक़ात के क्रम में सच्चे देशभक्त, मनीषि, निर्भीक, वरिष्ठ पत्रकार डॉ0 वेद प्रताप वैदिक जी उस आतंकी की मंशा और मंसूबों को देश के समक्ष उजागर करवाने में कामयाब हुये हैं। उनको अनेकोंएक बधाई एवं साधुबाद !
     पूर्व में भी भारतवर्ष के अनेक निर्भीक, मनीषि पत्रकार बंधु कट्टर अपराधियों वीरप्पन, फूलनदेवी, निर्भय डकैत आदि जैसों के गढ़ में जाकर उनका साक्षात्कार करके उनकी मंशाओं को देश के समक्ष उजागर करते रहे हैं, जिससे अपराधियों को क़ानून के दरवाज़े तक लाने में अंततः सफलता हासिल हुई है।

No comments:

Post a Comment