Sunday, September 18, 2016

वोटर कार्ड बनाने का "ड्रामा" !

श्रीमान मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली,
श्रीमान मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
श्रीमान जिलाधिकारी, लखनऊ

     आज दिनांक 18 सितंबर 2016 (रविवार) को राजकीय वास्तुकला महाविद्यालय, टैगोर मार्ग, डालीगंज, लखनऊ पोलिंग बूथ पर नए मतदाता पहचान पत्र बनवाने, तथा उनमें सुधार करवाने आदि हेतु जो कैंप लगा है उसमें उपस्थित निर्वाचन से संबंधित कर्मचारीगण :-

1. वांछित फार्म नहीं रखे हुए हैं,
2. अधिकांश क्षेत्रीय जनता के वोटर आई कार्ड उपलब्ध न होने का कारण बताकर मतदाताओं को टरका रहे हैं,
3. 01से 03 वर्ष पूर्व जमा किए गए फॉर्म-6 के वोटर आई कार्ड अभी तक न बन पाने की बात कह रहे हैं,
4. करेक्शन हेतु फॉर्म-8 उपलब्ध नहीं है,
5. दुरुस्त एवं सम्पूर्ण वोटर लिस्ट भी बूथ पर उपलब्ध नहीं है,
6. संबंधित बीएलओ मतदाताओं के घर पर कभी नहीं आते हैं।

     इन उपरोक्त कारणों से नागरिकों के मतदान का संवैधानिक अधिकार छीना जा रहा है। ज्ञातव्य है कि यह वह पोलिंग बूथ है जिस पर अनेकों आयोजनों पर बीएलओ आते ही नहीं है। यदि कोई व्यक्ति कैंप लगने के नाटक में कभी उपलब्ध भी हो जाता है तो वह BLO का प्रॉक्सी मात्र होता है इस कारण मतदान फार्म जमा करने पर रसीद नहीं देता है।

मैं स्वयं भी अपना तथा अपने परिवार का वोटर कार्ड बनवाने के लिए गत लगभग 3 वर्षों से आज़ तक असफल रूप से प्रयासरत हूं। यदि संवैधानिक कार्य निष्पादित करने में आप शीर्ष अधिकारीगण असमर्थ और असफल हैं तो कृपया पद त्याग करके सक्षम व्यक्तियों को आगे आने का अवसर दें, जिससे भारत के नागरिकों के संवैधानिक अधिकार जैसे मतदान करने के अधिकार की रक्षा हो सके।

अनेश कुमार अग्रवाल
18.09.2016
मो0 - 9198884444
E-Mail : anesh25@gmail.com


दि0  18.09.2016 को उक्त पोलिंग बूथ के पाँच फ़ोटोग्राफ़ -